‘वरुण नहीं ये आंधी है, ये दूसरा...संजय गांधी है’
बुधवार, 18 मार्च 2009पीलीभीत में वरुण के जहरीले भाषण पर शिवसेना ने उनकी खूब वाहवाही की है। शिवसेना ने बीजेपी को भी सलाह दी है कि अपने इस युवा नेता को समझो। इस बालक में आग है। इस आग को शांत मत होने दो। शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में बाल ठाकरे ने वरुण के जहरीले बोल को मीठी वाणी की तरह मानते हुए वरुण की वाहवाही की है। उन्होंने लिखा कि वरुण ने लोगों में दहक रही आग को उगला। वरुण के मन की आग को बुझाओ मत। ये गांधी दूसरों से अलग है। वरुण नहीं ये आंधी है... ये दूसरा संजय गांधी है। ये वंश परंपरा का उदाहरण है।
मालूम हो कि बाल ठाकरे को वरुण में नये जमाने का गांधी दिख रहा है। इसमें उन्हें महात्मा गांधी से अलग संजय गांधी की परछाई दिखाई दे रही है। मुख पत्र में बाल ठाकरे ने लिखा कि हमें होनहार वरुण गांधी ने संजय गांधी की याद दिला दी। ऐसा लगा कि वरुण गांधी के मुख से संजय गांधी का पुनर्जन्म हुआ है। चिरायु वरुण में अपने स्वर्गीय पिता संजय गांधी के सारे गुण आए हैं।
शिवसेना नेता और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउत का कहना है कि जो भी शख्स हिंदुत्व की बात करेगा तो पार्टी और शिवसेना प्रमुख उसे पूरा समर्थन देंगे।अपने पूरे जीवन में गांधी परिवार को कोसने वाले बाल ठाकरे को गांधी नाम से प्यार हो गया है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि हिंदुत्व की बात करने वाला ये गांधी हमारा है। ठाकरे ने वरुण की तारीफ की वहीं बीजेपी की खिंचाई कर दी। ठाकरे लिखते हैं कि कांग्रेस के साथ साथ बीजेपी के भी कुछ नेता वरुण के इस बयान अपने को अलग कर रहे हैं। लेकिन वरुण ने जिस निर्भीकता से अपना पक्ष रखा है उसे बीजेपी को समर्थन देना चाहिए।