घटिया प्रदर्शन जारी, भारत टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर

रविवार, 9 मई 2010

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में शर्मनाक प्रदर्शन जारी है। ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज से भी हार गई। यानी टीम इंडिया 2010 टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। अब कोई करिश्मा ही भारत को सेमीफाइनल की दौड़ में वापस ला सकती है। वेस्टइडीज के खिलाफ 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 155 रन ही बना पाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में एक भी भारतीय बल्लेबाज नहीं चला।

किंग्सटन ओवल में रविवार को खेले गए ट्वेंटी-20 विश्व कप के सुपर-8 मुकाबले में वेस्टइंडीज ने भारत को 14 रनों से हरा दिया।

वेस्टइंडीज द्वारा पेश किए गए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 20 ओवरों में नौ विकेट पर 155 रन ही बना सकी।

भारत की तरफ से सुरेश रैना सबसे ज्यादा 32 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मुरली विजय सात, गौतम गंभीर 15, रोहित शर्मा पांच, युवराज सिंह 12, यूसुफ पठान 17, महेंद्र सिंह धौनी 29, हरभजन सिंह 14 और आशीष नेहरा शून्य बनाकर पेवेलियन लौट गए।

वेस्टइंडीज की तरफ से केमर रॉच ने दो विकेट लिए। इसके अलावा डरेन सैमी, जेरोम टेलर, ड्वेन ब्रावो, कीरोन पोलार्ड, क्रिस गेल और सुलेमान बेन ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की तरफ से कप्तान क्रिस गेल ने सबसे ज्यादा 98 रन बनाए। उन्होंने 66 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और सात छक्के लगाए लेकिन शतक बनाने से चूक गए।

टीम का पहला विकेट 80 रन के स्कोर पर शिवनारायण चंद्रपाल के रूप में गिरा। चंद्रपाल 29 गेंद पर 23 रन बनाकर नेहरा की गेंद पर आउट हुए। धौनी को कैच थमाने से पहले उन्होंने अपनी पारी में दो चौके लगाए। इसके बाद 119 के स्कोर पर सैमी आउट हुए। उन्होंने 10 गेंद पर 19 रन बनाए जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था।

वेस्टइंडीज को तीसरा झटका 160 रन के स्कोर पर लगा जब कीरोन पोलार्ड 11 गेंद पर 17 रन बनाकर आउट हुए इस पारी में उन्होंने दो छक्के लगाए। अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज का चौथा विकेट 163 रन के स्कोर पर गिरा जब ड्वेन ब्राओ एक रन बनाकर आउट हुए।

पांचवें विकेट के रूप में राम नरेश सरवन बिना खाता खोले आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 164 रन था। छठा विकेट कप्तान क्रिस गेल के रूप में गिरा। वह रन आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 165 रन था।

भारत की तरफ से आशीष नेहरा ने 35 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं जहीर खान और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

पिच गीली होने के कारण मैच आधा घंटा विलंब से शुरू हुआ। टॉस से ठीक पहले अचानक आई बारिश ने पिच को गीला कर दिया था। इसके बावजूद मैच को 20-20 ओवरों का कराने का फैसला किया गया।

0 टिप्पणियाँ: